Header Ads

पत्रकार संजय मौर्य और बैंक ऑफ इण्डिया शाखा अकबरपुर के प्रबन्धक राकेश कन्नौजिया प्रकरण

 
    -पत्रकार संजय मौर्य
मित्रों..
3 जून 2016 मैने एक शिकायती पत्र बैंक आफ इंडिया के उच्चाधिकारियों
को प्रेषित किया था। उस पत्र के साथ रेनबो न्यूज वेब र्पोटल में प्रकाशित
समाचार का पृष्ठ संलग्न कर दिया था जिसमें अकबरपुर स्थित बैंक आॅफ इंडिया
की शाखा के प्रबंधक श्री राकेश कुमार कन्नौजिया के बारे में विस्तृत
उल्लेख किया गया था जब इनसे मुझ पत्रकार के साथ किये गये व्यवहार से
संबन्धित बैंक अधिकारियों द्वारा पूछा गया तो इन्होंने घबरा कर अपनी सफाई
में एक पत्र अध्यक्ष उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसो0 इलाहाबाद और संपादक
अम्बेडकर नगर टाइम्स (स्थान अज्ञात, संपादक अज्ञात) को एक पत्र प्रेषित
करके अपनी सफाई दिया। यह रही बात समाचार प्रकाशन और उसकी वास्तविक्ता से
घबराये हुये ब्रांच मैनेजर श्री राकेश कुमार कन्नौजिया की बात। प्रश्न अब
यह उठता है कि उनके द्वारा अपनी सफाई में लिखे गये विभागीय पत्र का
सार्वजनीकरण क्यों और कैसे हुआ? क्या इसके पीछे कोई इनकी साजिश है? या
फिर कतिपय दलाल किस्म लोगों द्वारा उकसाने पर श्री कन्नौजिया ब्रांच
मैनेजर इस तरह का पत्र लिखा, यह भी ठीक कि पत्र लिखा गया प्रेषित भी किया
गया होगा परन्तु सवाल यह उठता है कि बैंक आॅफ इंडिया अकबरपुर के शाखा
प्रबन्धक आर0 के0 कन्नौजिया द्वारा लिखे गये पत्र को वाट्सएप पर क्यों
डाला गया? उक्त पत्र की फोटो प्रति देखकर यह प्रतीत होता है कि यह शाखा
प्रबन्धक की महत्वपूर्ण एवं गोपनीय पत्रावली में टैग किया हुआ है आश्चर्य
यह होता है कि जब शाखा प्रबन्धक अपनी महत्वपूर्ण विभागीय फाइल को ही
सुरक्षित नही रख पा रहे है तो बैंक ग्राहकों के गोपनीय दस्तावेजों को किस
तरह सुरक्षित रखते होंगे। इस पत्र का वाट्सएप पे आना इस बात का पक्का
सबूत है कि रेनबो न्यूज पोर्टल में प्रकाशित समाचार और मेरे द्वारा
उच्चाधिकारियों को भेजी गयी शिकायती पत्र में उल्लेखित बातें शत् प्रतिशत
सत्य है। इस बाबत पूछने पर बैंक शाखा प्रबन्धक आर0 के0 कन्नौजिया ने
बताया कि जिस दिन रेनबो न्यूज मंे पत्रकार संजय मौर्य से सम्बन्धित
समाचार छपा था और बैंक आॅफ इंडिया शाखा अकबरपुर में चल रही दलाल परम्परा
का विधिवत जिक्र किया गया था उसी दिन दो पत्रकार अध्यक्ष उ0प्र0
जर्नलिस्ट एसो0 इलाहाबाद व  संपादक अम्बेडकर नगर टाइम्स जो अपने आप को
बता रहे थे उनके पास गये थे और प्रकरण के बारे में जानकारी मांगने लगे और
उन पत्रकारों ने कहा कि ‘‘आप अपनी सफाई में जो भी लिखना चाहते हो उसे
लिखकर दे दें हम दोनों पत्रकार संजय मौर्य की उत्तर प्रदेश शासन से
प्राप्त मान्यता रदद् करवा देंगे और भरसक प्रयास करेंगे कि आपके खिलाफ
शिकायतकर्ता पत्रकार संजय मौर्य जेल के शिकजें में भी हों, उन्ही लोगों
के कहने पर मैंने उक्त पत्र तैयार किया जिसे अपने विभागीय बैंक पत्रावली
में आवश्यक दस्तावेजो के साथ में टैग कर लिया था आपको उक्त पत्र वाट्सएप
के जरिये कैसे मिला यह मुझे भी ताज्जुब हो रहा है मुझे प्रतीत होता है कि
ये दोनों पत्रकार कुछ पैसों के लिए मेरे पास आकर मुझे सान्तवना दे रहें
थे और मैं भी उनके झांसे में आ गया और वह पत्र लिख डाला मुझे उन दोनों
पत्रकारों के रवैये से अब सु स्पष्ट हो गया है कि वह लोग हम दोनों में से
किसी के हितैषी नही है इसी तरह का कार्य करके कुछ पैसे कमाने का जरिया
बना रखा है। मुझे लगता है कि पत्रकारों की भीड़ जो अम्बेडकर नगर जिले में
है उस में से लगभग सभी धनोपार्जन का यही तरीका अपनाये हुये है। अम्बेडकर
नगर के पत्रकारों के बीच में क्या चल रहा है यह तो मैं नही जानता लेकिन
उन दोनों पत्रकारों के रवैये ने सोचने पर विवश कर दिया है कि इस तरह के
पत्रकार किसी का भी भला नही चाहते हैं।
-पत्रकार संजय मौर्य
सम्पादक
अयोध्या की पुकार
अकबरपुर अम्बेडकरनगर (उ.प्र.), 224122
Mob. 8858839766, 9648261447, 9452702500
E-mail-  ayodhyakipukar@gmail.com
----------------------------------------------------------------------------

http://www.rainbownews.in/special.php?nid=8254
अम्बेडकरनगर : बैंक ऑफ इण्डिया की अकबरपुर शाखा प्रबन्धक के रवैय्ये से ग्राहक असंतुष्ट व अचंभित
Update on : 3 June, 2016, 11:53
प्रबन्धक बगैर दलाल वाले जरूरतमन्दों की तरफ देखते तक नहीं, बात करना तो दूरअपनी कार्यशैली को लेकर शाखा प्रबन्धक राकेश कुमार कन्नौजिया इस समय चर्चा में

चाहे मार्च क्लोजिंग हो अथवा साल का कोई भी महीना उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर नगर जिले के बैंक ऑफ इण्डिया की अकबरपुर शाखा पर तैनात शाखा प्रबन्धकों के पास ऐसे बैंक ग्राहकों अथवा बैंक की जरूरतों से सम्बन्धित जानकारी हासिल करने वालों से बात करने का समय नहीं है जो उनके मुँह लगे नहीं हैं अथवा बैंक दलालों के माध्यम.....
--------------------------------------------------------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं