Header Ads

अम्बेडकरनगर : वारंटियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर परिवारी जनों का हमला

अम्बेडकरनगर। रविवार 29 मई 2016 की अपरान्ह अकबरपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के इल्तिफातगंज रोड उसरहवा मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ पुलिस वाले और स्थानीय लोग आपस में भिड़े नजर आये। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें उभय पक्ष के लोगों समेत पाँच लोग घायल हो गये।
विवरण अनुसार वारंटियों को पकड़ने गये पुलिस कर्मियों का उक्त मोहल्ला निवासी परिवारीजनों ने प्रबल विरोध किया और जब बात नहीं बनी तो मारपीट पर आमादा हो गये। वारंटियों के परिवारीजनों का गुस्सा फूटा तो पुलिस कर्मियों को छट्ठी का दूध याद दिला दिया। हालाँकि बेइज्जत हुए पुलिसजनों के प्रतिनिधि के रूप में कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी ने तहरीर देकर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पता चला है कि 2 लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया है।
कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के वार्ड नं. 10 उसरहवा मोहल्ले के  इल्तिफातगंज मार्ग पर रहने वाले बुद्धू प्रसाद पुत्र कालिका यादव, रामसेवक पुत्र रामकुवेर, सुरेन्द्र पुत्र पूर्णमासी, राजेश पुत्र रामकिशोर के विरूद्ध 2005 में गिरोह बंद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। सी.जे.एम. कोर्ट से इन चारों आरोपियों के खिलाफ एन.बी.डब्ल्यू. (गैर जमानती वारण्ट) जारी किया गया है।
रविवार के अपरान्ह कस्बा चौकी प्रभारी संतोष सिंह विसेन, हमराह दारोगा इकबाल बहादुर सिंह एवं रण विजय सिंह वारण्टियों को गिरफ्तार करने गये थे। गिरफ्तारी को कौन कहे वारंटियों में से एक सुरेन्द्र को उसके घर से पुलिस ने जैसे ही दबोचना चाहा उसके परिवारीजन भड़क गये परिणाम यह हुआ कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट मे दारोगा, आरक्षी एवं माँ-बेटी समेत पाँच लोग घायल हो गये।
-Rainbow News Network

कोई टिप्पणी नहीं